Recent News
Tehseeni foundation launched islamic book Asbaq-e-ibrat.
Aug 20, 2013
Tehseeni Foundation Publish Quarterly Islamic Magazine "Taiba".
Aug 21, 2013
तहसीनी फ़ाउन्डेशन
तहसीनी फ़ाउन्डेशन की बुनियाद 29 रबिउल आखिर 1429 हिजरी मुताबिक़ 20 अप्रैल 2008 ई0 को तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी ने डाली। फ़ाउन्डेशन के अहम मक़ासिद यह हैं।
- मुसलमानों में मज़हबी रुझान पैदा करना। उनहें फ़राइज़ व वाजिबात की अदायगी की तरग़ीब दिलाना।
- मुसलमनों के दिलों में इश्क़ रसूल सल्लल्लाहु तअ़ाला अलैहि वसल्लम और इत्तिबाए रसूल सल्लल्लाहु तअ़ाला अलैहि वसल्लम का जज़बा बेदार करना।
- आम ज़बान में मज़हबी किताबें शाए करना।
- जगह-जगह दीनी प्रोग्राम करना।
- तिमाही ‘तैबा’ हिन्दी इसलामी मैगज़ीन शाए करना।
- बच्चों के लिये इस्लामी मालूमाती इनामी मुक़ाबले का प्रोग्राम करना।
- स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले नौजवानों के लिये दीनी प्रोग्राम करना।
इन मक़ासिद के लिये फ़ाउन्डेशन पिछले सात सालों से काम कर रहा है जिसकी मुख़्तसर रिपोर्ट यहाँ पेश की जा रही है।
हफ़्तावार दर्स
तहसीनी फ़ाउन्डेशन की जानिब से हफ़्तावार दर्स का प्रोग्राम रज़वी मस्जिद में किया जाता है। जो ज़िल्हिज्जा 1430 हिजरी से लगातार हो रहा है। इस दर्स में काफ़ी तादाद में लोग शरीक़ होते हैं और अपनी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा करते हैं। इस दर्स को और जगहों पर भी कराने का इरादा है।
दीनी किताबों की इशाअ़त
तहसीनी फ़ाउन्डेशन के अहम मक़ासिद में से एक मक़सद दीनी किताबों की इशाअ़त करना है। इस मक़सद में फ़ाउन्डेशन लगातार सरगरम है। अब तक फ़ाउन्डेशन की जानिब से एक दर्जन से ज़्यादा दीनी किताबें शाये हो चुकीं हैं। कुछ किताबों के नाम यह हैंः
- (1) इस्लामिक नॉलेज (तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (2) गुलहाये बख़्शिश ( हुजू़र सदरूल उलमा मुहद्दिसे बरेली अलैहिर्ररहमा)
- (3) असबाक़े इबरत (ऊर्दु) (तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (4) असबाक़े इबरत (हिन्दी) (तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (5) तोहफ़ा-ए-रमज़ान ( तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (6) मीलाद-ए-मुस्तफ़ा ( तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (7) अल अरबईन ( तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (8)नमाज़ और नियाज़ (तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
- (9)चालीस हदीसें (तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी)
तैबा हिन्दी इस्लामी मैगज़ीन
समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और घरों का माहौल इस्लामी बनाने के लिए तहसीनी फ़ाउन्डेशन की जानिब से दीनी, इस्लामी, इस्लाही मैगज़ीन ‘‘तैबा’’ का इज़रा अमल में आया। इस मैगज़ीन के ज़रिये लोगों में कुआऱ्न व हदीस की तालीमात फ़िक्ही मसाइल, सीरते मुस्तफ़ा, सीरते सहाबा, तारीख़े इस्लाम और इस्लामी अहम ख़बरों से आगाह किया जाता है।
मुख़्तलिफ़ दीनी पम्फ़्लेट्स की इशाअ़त
फ़ाउन्डेशन की जानिब से मुख़्तलिफ़ मोैक़ों पर दीनी पम्फ़लेट्स शाये करके मुफ़्त तक़सीम किये जाते हैं। पिछले साल ईद मीलादुन्नबी के मौक़े पर किये गये ऐतराज़ात के जवाबात पम्फ़लेट्स की शक्ल में शाये करवाकर तक़सीम किये गये। फ़ाउन्डेशन की जानिब से अब तक यह पम्फ़लेट्स शाए हो चुके है।
(1) ज़कात के मसाइल
(2) आलाहज़रत के 92 फ़रमान
(3) ईद मीलादुन्नबी कु़अऱ्ान व हदीस की रौशनी में
(4) कु़रबानी के मसाइल
(5) शबे बरात के फ़ज़ाइल।
(6)हज़रत अबू बक्र के फ़ज़ाइल व मनाक़िब
बच्चो और बड़ों के लिये मदरसा
फ़ाउन्डेशन की जानिब से बच्चों और बड़ों के लिये शाम को मदरसा भी लगता है जिसमें र्क़ुआने मजीद नाज़िरा, उर्दू और ज़रूरी दीनी मसाइल सिखाये जाते हैं।
उर्से ख़्वाजा व इस्लामी मालूमाती इनामी मुक़ाबला
फ़ाउन्डेशन की जानिब से हर साल हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के मौक़े पर 15 दिन की दीनी तर्बियती वर्कशाप लगाई जाती है जिसमें अक़ाइद, नमाज़, रोज़े, ज़कात, और हज के मसाइल सिखाये जाते हैं साथ ही तारीखे इस्लाम, सीरते मुस्तफ़ा और सीरते सहाबा से भी वाक़िफ़ किया जाता है। इस वर्कशाप के बाद उनका मुक़ाबला कराया जाता है और सही जवाबात देने वालों को इनामात से नवाज़ा जाता है।
इस्लामी मालूमाती इनामी मुक़ाबला
फ़ाउन्डेशन की जानिब से पिछले छः सालों से लगातार विन्टर विकेशन के मौक़े पर स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों और लडकियों के लिये इस्लामी मालूमाती इनामी मुक़ाबले का प्रोग्राम मुनअ़किद किया जाता है। जिसमें सैंकड़ो लड़के और लड़कियाँ हिस्सा लेते है। यह प्रोग्राम पिछले दो सालों में बरेली शहर के अलावा गुलबरगा (कर्नाटक) और देवरनिया (बहेड़ी, यूपी) में भी फ़ाउन्डेशन की जानिब से मुनअ़क़िद किया गया। और जगहों पर भी फ़ाउन्डेशन इस प्रोग्राम को मुनअ़क़िद करने का इरादा रखता है।
तहसीनी फ़ाउन्डेशन की वैबसाइट
नैट के ज़रिये दीनी तालीमात को आम करने के लिये तहसीनी फ़ाउन्डेशन ने नवम्बर 2013 में अपनी वैबसाइट www.tehseenifoundation.com लॉन्च की। इस साइट पर फ़ाउन्डेशन की जानिब से शाए तमाम किताबें, और दूसरी दीनी किताबें मौजूद हैं साथ ही अच्छी तादाद में उर्दू, हिन्दी, इंगलिश में इस्लामिक आर्टिक्लस मौजूद हैं। साथ ही फ़ाउन्डेशन सोशल साइट फ़ेसबुक पर भी दीनी पैग़ाम आम करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिये फेसबुक पर " ‘तहसीनी फ़ाउन्डेशन’ के नाम से पेज है।
आल इन्डिया ऑनलाइन इस्लामिक क्विज़
तहसीनी फ़ाउन्डेशन की जानिब से आल इन्डिया ऑनलाइन इस्लामिक क्विज़ का एहतिमाम किया जाता है, इसमें पूरे हिन्दुस्तान से सैंकडों लड़के और लड़किया हिस्सा लेते हैं और अपनी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा करते हैं।
सुन्नी मैटरीमोनियल वैबसाइट का क़ियाम
तहसीनी फ़ाउन्डेशन की जानिब से सुन्नी लड़को और लड़कियों के बेहतर रिश्तों के लिये दिसम्बर 2014 में सुन्नी मैटरीमोनियल वैबसाइट www.tehseenifoundation.com/matrimonials लॉन्च की गई।
सीरतुन्नबी क्विज़ का एहतिमाम
लोगों को नबी-ए करीम सल्लल्लाहु तअ़ाला अलैहि वसल्लम की सीरत से वाक़िफ़ कराने के लिये तहसीनी फ़ाउन्डेशन की जानिब से रबीउल अव्वल शरीफ़ के मौक़े पर सीरतुन्नबी क्विज़ का एहतिमाम किया गया। इसमें मुल्क भर से काफ़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।
फ्री इस्लामी मैसेज सर्विस
तहसीनी फ़ाउन्डेशन की जानिब से लोगों तक दीनी तालीम पहुँचाने के मक़सद से फ्री इस्लामी मैसेज सर्विस चल रही है, जिसमें रोज़ र्कुआनी आयत का तर्जुमा, हदीस, बुजुर्गाे के अक़वाल और दीनी मसाइल भेजे जाते हैं। पूरे हिन्दुस्तान से 15 हज़ार से ज़्यादा लोग इस इस्लामी मैसेज सर्विस से फ़ायदा उठा रहे हैं। इस सर्विस से जुड़ने के लिये एक मैसेज करना होता हैं। मैसेज में टाइप करें FOLLOW TEHSEENI और भेज दें 09248948837 पर। For contact us click here